हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण अब शहर की कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में आनंद विहार कॉलोनी की सड़कों पर अब अंधेरा नहीं रहेगा। प्राधिकरण यहां 260 नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने जा रहा है। इस परियोजना पर करीब 50 लाख रुपये का खर्च प्रस्तावित है और टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कॉलोनीवासियों को मिल रही थी परेशानी
आनंद विहार में लगभग एक हजार परिवार निवास करते हैं, लेकिन कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हैं। इसके अलावा कई जगहों पर तार और पैनल भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे रात के समय लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी।
अब लगेगी ऊर्जा बचत करने वाली लाइट
प्राधिकरण की योजना के अनुसार, पुरानी और अधिक बिजली खर्च करने वाली 250 वॉट की सोडियम लाइटों को हटाकर उनकी जगह 120 वॉट की एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इससे प्रकाश की गुणवत्ता बढ़ेगी और बिजली की खपत में भी कमी आएगी।
इन सड़कों पर लगेंगी लाइटें
प्रभारी सचिव अमित कादियान ने जानकारी दी कि लाइटें कॉलोनी की सड़क संख्या दो, छह, सात और आठ पर लगाई जाएंगी। हर पोल पर दो एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे पूरा क्षेत्र पर्याप्त रोशनी से जगमग रहेगा।
प्राधिकरण की यह पहल न केवल कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि रात्रि के समय आवाजाही को भी सुगम बनाएगी।
0 Comments