Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ स्टेशन से अयोध्या के लिए पहली बार रवाना हुए यात्री, वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा का हुआ विस्तार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। हाईस्पीड रेल यात्रा के क्षेत्र में एक और अहम कदम बढ़ाते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब लखनऊ से वाराणसी तक कर दिया गया है। बुधवार को ट्रेन अपने नये रूट पर पहली बार चली, जिसमें हापुड़ स्टेशन से तीन यात्री अयोध्या के लिए रवाना हुए।



रेलवे के मुताबिक, ट्रेन सुबह 6:35 बजे मेरठ से चलकर निर्धारित समय पर 7:08 बजे हापुड़ स्टेशन पर पहुंची। यहां से बरेली के लिए दो, लखनऊ के लिए नौ, और अयोध्या के लिए तीन यात्रियों ने सफर शुरू किया। ट्रेन मात्र दो मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो गई।

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि वंदे भारत का यह विस्तार क्षेत्र के यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। अब अयोध्या और वाराणसी की यात्रा करने वालों को तेज, आरामदायक और समयबद्ध विकल्प मिल गया है।



वंदे भारत का विस्तारित शेड्यूल

लखनऊ आगमन: दोपहर 1:45 बजे

अयोध्या पहुंच: 3:35 बजे

वाराणसी जंक्शन आगमन: शाम 6:25 बजे

यात्रियों ने भी वंदे भारत की इस सुविधा की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में अन्य प्रमुख धार्मिक व पर्यटक स्थलों को भी इस तेज रफ्तार ट्रेन से जोड़ा जाएगा।

 






Post a Comment

0 Comments