HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के तहत जनपद में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस बार प्रक्रिया को और अधिक सटीक व पारदर्शी बनाने के लिए बीएलओ को ई-बीएलओ मोबाइल एप के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि जो बीएलओ मतदाता सूची से संबंधित प्रविष्टियां इस मोबाइल एप के माध्यम से करेंगे, उन्हें न केवल निर्धारित मानदेय मिलेगा, बल्कि प्रत्येक सफल एंट्री पर ₹200 का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह प्रोत्साहन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ को डिजिटल माध्यम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए बीएलओ को एप की सहायता से मतदाता जोड़ने, नाम हटाने और संशोधन जैसे कार्य करने होंगे।
चार श्रेणियों में मिलेगा प्रोत्साहन
अधिकारियों ने यह भी बताया कि बीएलओ को दी जाने वाली अतिरिक्त राशि को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, ताकि कार्य की निगरानी बेहतर ढंग से हो सके और योग्य बीएलओ को ही इसका लाभ मिल सके।
एडीएम ने सभी बीएलओ से अपील की कि वे समय पर ई-बीएलओ एप का उपयोग कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाएं।
0 Comments