HALCHL INDIA NEWS
हापुड़। अब वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को सावधान हो जाने की जरूरत है। यदि आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) या ड्राइविंग लाइसेंस (DL) में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है, तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।
परिवहन विभाग ने ऐसे करीब 10 हजार लोगों को नोटिस जारी किए हैं, जिनके दस्तावेजों में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है। इसकी वजह से न तो समय पर अलर्ट पहुंच रहे हैं और न ही विभागीय सूचनाएं।
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह चौहान ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। डाटा बेस में मोबाइल नंबर की गैरमौजूदगी के कारण वाहन मालिकों तक न तो जुर्माने की सूचना पहुंच पाती है, और न ही दस्तावेज़ों की वैधता खत्म होने की जानकारी।
अब विभाग ने सभी वाहन स्वामियों और DL धारकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी CSC (जन सेवा केंद्र) या जनसुविधा केंद्र पर जाकर जल्द से जल्द मोबाइल नंबर अपडेट करवाएं।
जानिए क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर दर्ज कराना
फिटनेस, टैक्स, बीमा व लाइसेंस रिन्युअल की सूचना
चालान या पेंडिंग मामलों की जानकारी
विभागीय आदेशों और नोटिस की समय पर प्राप्ति
परिवहन विभाग का संदेश साफ है — समय रहते मोबाइल नंबर दर्ज कराएं, नहीं तो भविष्य में जुर्माना झेलना पड़ सकता है।
Social Plugin