HALCHAL INDI A NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। गांव सरुरपुर की एक महिला के बैंक खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने यूपीआई के जरिए 2.40 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता को इस धोखाधड़ी की जानकारी तब हुई जब उसके बेटे ने खाते का बैलेंस चेक किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिना किसी लेन-देन के उड़ाए लाखों
पीड़िता राबिया का खाता सिंभावली क्षेत्र के भोवापुर मस्ताननगर स्थित एक बैंक शाखा में है। उनके अनुसार खाते में लगभग ढाई लाख रुपये जमा थे। कुछ दिन पहले उनके बेटे ने जब मोबाइल एप से बैलेंस देखा तो 2 लाख 40 हजार रुपये की निकासी का पता चला।
राबिया ने बताया कि उन्होंने न तो कोई खरीदारी की थी, न ही किसी को यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजे। सबसे हैरानी की बात यह रही कि बैंक की ओर से कोई ट्रांजैक्शन अलर्ट भी मोबाइल पर नहीं आया। उन्होंने आशंका जताई कि किसी साइबर अपराधी ने खाते से रकम निकाल ली है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलने पर राबिया ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर ठगी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया—
"तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से ट्रांजैक्शन की तकनीकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।"
Social Plugin