HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। सेवानिवृत्त रेलकर्मी को पेंशन चालू कराने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 10.50 लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगों ने रेलवे दस्तावेज भेजकर विश्वास में लिया और फिर YONO एप के जरिए बैंक खाते से रकम निकाल ली। मामले में एसपी के निर्देश पर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस तकनीकी जांच में जुट गई है।
रेलवे दस्तावेज भेजकर रचा विश्वास का जाल
नगर कोतवाली क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी निवासी अरुण प्रकाश शर्मा बीते 30 जून को रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को रेलवे का अधिकारी बताया और पेंशन चालू कराने में मदद का भरोसा दिया।
कुछ ही देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर रिटायरमेंट से जुड़े दस्तावेज, पीपीओ नंबर और अन्य विवरण भेजे गए, जिससे उन्हें संदेह नहीं हुआ।
YONO एप से कराई ट्रांजेक्शन, खाते से उड़ाए लाखों
ठग ने उन्हें कहा कि पेंशन प्रोसेस के लिए एटीएम से एक पर्ची निकालनी होगी और कुछ दस्तावेज मुरादाबाद कार्यालय में जमा करने होंगे। इसी दौरान उसने पीड़ित से YONO एप इंस्टॉल कराकर तीन बार एटीएम पिन डलवाया, जिसके बाद तीन बार में कुल 10 लाख 50 हजार रुपये खाते से निकाल लिए गए।
रेलवे डेटा के लीक होने की आशंका
पीड़ित को जब खाते से रकम गायब होने का पता चला तो उन्होंने ठगी की आशंका जताते हुए एसपी से संपर्क किया। अरुण प्रकाश शर्मा ने यह भी आशंका जताई कि रेलवे के आंतरिक दस्तावेज कहीं से लीक हुए हो सकते हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि—
"ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जांच की जा रही है। साइबर विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।"
Social Plugin