Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

महाकुंभ जैसी भव्यता में सजेगा कार्तिक मेला, तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक



HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाला गंगा मेला पूरी तरह से महाकुंभ मेले की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें महाकुंभ की ओएसडी रह चुकीं आईएएस आकांक्षा राणा और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधाओं से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और सफाई जैसे अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।



भव्यता और सुविधा दोनों पर रहेगा जोर

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे, ऐसे में व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए। उन्होंने सीडीओ हिमांशु गौतम को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिम्मेदारियां सौंपीं।



डीएम ने कहा कि—

"गंगा किनारे आयोजित होने वाले इस पारंपरिक मेले को भव्य, सुरक्षित और स्वच्छ बनाना हमारी प्राथमिकता है।"

ये होंगी मुख्य व्यवस्थाएं:

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह एनडीआरएफ की टीमें तैनात होंगी

ड्रोन से निगरानी और वाटर जेट्टी की व्यवस्था

सड़क, जल, प्रकाश, टेंट और शौचालय की समुचित व्यवस्था

एसटीपी और शौचालयों से निकलने वाला पानी गंगा में नहीं जाएगा

पिंक शौचालय और महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की अलग जगह

मेले में स्वच्छता अभियान के लिए जागरूकता बैनर और प्रचार सामग्री लगाई जाएगी

पूर्व ओएसडी आकांक्षा राणा ने साझा किया अनुभव

आईएएस आकांक्षा राणा, जो प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2021 की ओएसडी रह चुकी हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि—

"ऐसे आयोजनों में बारीकियों पर विशेष ध्यान देना जरूरी होता है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।"