Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नगर में छह स्थानों पर होंगे विकास कार्य, ब्लॉक कार्यालय के सामने बनेगा कांशीराम चौक


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर में सौंदर्यीकरण और आधारभूत ढांचे को सुधारने की दिशा में नगर पालिका परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य वित्त, पालिका निधि और 15वें वित्त आयोग की मदद से छह अलग-अलग स्थानों पर विकास कार्य कराए जाएंगे, जिनकी अनुमानित लागत करीब 1.63 करोड़ रुपये है। इसके लिए पालिका द्वारा टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और कार्य सितंबर माह से शुरू किए जाने की योजना है।



कांशीराम चौक और बुद्धा पार्क होंगे खास आकर्षण

इस योजना के तहत सबसे प्रमुख कार्य ब्लॉक कार्यालय के सामने भव्य कांशीराम चौक का निर्माण और पन्नापुरी में भगवान बुद्ध के नाम पर पार्क की स्थापना है। दोनों स्थानों को नगर में पहचान देने के उद्देश्य से विकसित किया जाएगा।

कहां-कहां होंगे विकास कार्य:

🔸 आदर्शनगर कॉलोनी, वार्ड-6 (चमरी फाटक के निकट)

➡ ₹32.81 लाख की लागत से श्मशान घाट तक इंटरलॉकिंग टाइल्स और मुख्य द्वार का निर्माण।

🔸 ब्लॉक कार्यालय के सामने

➡ ₹39.71 लाख से कांशीराम चौक का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य।

🔸 पन्नापुरी मोहल्ला

➡ ₹11.30 लाख में लॉर्ड बुद्धा पार्क का निर्माण कार्य प्रस्तावित।

🔸 मोहल्ला शिवगढ़ी (श्मशान घाट के समीप)

➡ ₹13.09 लाख से गेट और अन्य नागरिक सुविधाओं का निर्माण।

🔸 मजीदपुरा, गली नंबर-6

➡ ₹31.02 लाख में तीन गलियों में ड्रेनेज व इंटरलॉकिंग सड़क का कार्य।

🔸 पीरबाउद्दीन मोहल्ला, वार्ड-41 (मदरसे के पास)

➡ 15वें वित्त आयोग से ₹35.69 लाख की धनराशि से कूड़ा निस्तारण स्थल पर शेड का निर्माण।



पालिका का दावा – कार्य होंगे तय समय पर

पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया—

"सभी छह विकास कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे। हमारा प्रयास है कि सितंबर से कार्य शुरू हो जाएं।"