HALCHAL INDIA NEWS
बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता पर संकट, डीवीआर पासवर्ड तक मांगी गई जानकारी
हापुड़। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सख्ती के बीच अब गोपनीयता पर खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में दायर एक सूचना अधिकार (RTI) याचिका में परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर सिस्टम की क्लाउड आईडी, यूजर नेम और पासवर्ड तक की जानकारी मांगी गई है। यह मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गई है।
इस संबंध में डीआईओएस कार्यालय ने जिले के माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर उक्त जानकारी साझा करने को कहा है। हालांकि, प्रधानाचार्यों ने परीक्षा की सुरक्षा और गोपनीयता का हवाला देते हुए इस पर आपत्ति जताई है और कोई जानकारी साझा नहीं की।
परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए बोर्ड द्वारा सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाए जाते हैं, ताकि नकल जैसी गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। इन उपकरणों के संचालन से जुड़ी जानकारियां जैसे क्लाउड एक्सेस, स्टेटिक आईपी, डीवीआर आईडी और पासवर्ड आमतौर पर बेहद गोपनीय रखी जाती हैं।
लेकिन आरटीआई के माध्यम से एक निजी संस्था द्वारा इन सभी तकनीकी सूचनाओं की मांग ने सुरक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राचार्य सतर्क, डीआईओएस से मिली चेतावनी
जिले के कई प्रधानाचार्यों ने जब इस मांग को गोपनीयता के विरुद्ध माना और जवाब में जानकारी देने से इंकार किया, तो डीआईओएस कार्यालय की ओर से जून और अगस्त में दो बार पत्र जारी कर चेतावनी दी गई। पत्र में कहा गया कि सूचना न देने की स्थिति में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
प्रशासन ने दी सफाई, कहा – गोपनीयता सर्वोपरि
इस पूरे मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) श्वेता पूठिया ने स्पष्ट किया कि—
"परीक्षा से जुड़ी किसी भी गोपनीय जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। पासवर्ड हर साल बदले जाते हैं, और फाइल के अनुसार ही सही निर्णय लिया जाएगा। किसी भी हाल में परीक्षा की गोपनीयता से समझौता नहीं होने दिया जाएगा।"
Social Plugin