Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ट्रांसफार्मर की जर्जर लीड बनी मुसीबत, फॉल्ट से बिजली आपूर्ति हो रही ठप

 


HALCHALL INDIA NEWS

हापुड़। जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर लटक रहे संकट के बादल अभी छंटे नहीं हैं। अब उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मरों की लीड की कमी ने व्यवस्था को पटरी से उतारना शुरू कर दिया है। निगम के स्टोर में 1000, 630 और 400 केवी ट्रांसफार्मरों की लीड का स्टॉक न होने से फॉल्ट की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे कई मोहल्लों में उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



देवलोक कॉलोनी में बिगड़े हालात

शहर की देवलोक कॉलोनी में तो बिजली आपूर्ति पूरी तरह अस्थिर हो चुकी है। कॉलोनी में एक ही स्थान पर कई ट्रांसफार्मर लगे हैं, लेकिन उनकी लीडें पिछले दो वर्षों से जर्जर अवस्था में हैं। स्थानीय सभासद मनीषा बताती हैं कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

कर्मचारी भी मजबूरी में कम क्षमता वाली पुरानी लीड को दोहरा कर जोड़ रहे हैं, जिससे हर दूसरे दिन फॉल्ट हो रहा है। इससे न केवल बिजली गुल हो जाती है, बल्कि लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी नुकसान पहुंच रहा है।



परियोजनाएं ज़ोरों पर, फिर भी फील्ड में संकट

वर्तमान में जिले में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत ₹160 करोड़ से अधिक की लागत से बिजली सुधार कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा अन्य योजनाओं के अंतर्गत भी लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, मगर ज़मीनी हकीकत इसके उलट है। जरूरी उपकरणों की कमी से व्यवस्था हांफने लगी है।

निगम का दावा – जल्द मिलेगी राहत

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि संबंधित लीड की मांग भेजी जा चुकी है। जल्द ही आपूर्ति मिलते ही मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। साथ ही एबीसी केबल के माध्यम से भी अस्थायी रूप से फॉल्ट की समस्या का समाधान किया जा रहा है।

"उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। लीड की डिमांड भेजी गई है, जो शीघ्र प्राप्त होने की उम्मीद है।"

— एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता