Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दिल्ली जाने वाली ट्रेनें समय से भटकीं, यात्रियों को झेलनी पड़ी दिक्कत


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। बुधवार की सुबह दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचीं। ट्रेनों के संचालन में अनियमितता के कारण यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा। रोजाना सफर करने वाले यात्री खासे परेशान नजर आए।

रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगी रही। ट्रेनों की लगातार हो रही देरी से गंतव्य तक समय पर पहुंचने वाले यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हुईं।



इतनी देर से पहुंचीं प्रमुख ट्रेनें

आला हजरत एक्सप्रेस (बरेली से भुज) – करीब 2 घंटे 10 मिनट लेट

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (बनारस से नई दिल्ली) – लगभग 2 घंटे की देरी

सत्याग्रह एक्सप्रेस (रक्सौल से आनंद विहार) – 1 घंटे की देरी

नौचंदी एक्सप्रेस (प्रयागराज से सहारनपुर) – 1 घंटा 10 मिनट लेट

मेमू ट्रेन (मुरादाबाद से गाजियाबाद) – 1 घंटा 10 मिनट विलंब

अन्य ट्रेनों का भी संचालन रहा प्रभावित

गरीब रथ एक्सप्रेस (अमृतसर से सहरसा) – 1 घंटे की देरी

साप्ताहिक एक्सप्रेस (राधिकापुर से आनंद विहार) – 1 घंटा विलंब

पैसेंजर ट्रेन (दिल्ली से मुरादाबाद) – 50 मिनट लेट

चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार) – 50 मिनट की देरी

आला हजरत एक्सप्रेस (भुज से बरेली) – 30 मिनट देरी से हापुड़ पहुंची



लाइन ब्लॉक बना देरी की वजह

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि विभिन्न रेल मार्गों पर ट्रैक मरम्मत व रखरखाव कार्य के चलते ट्रेनों को रास्ते में नियंत्रित कर चलाया जा रहा है। इसी कारण से अधिकांश ट्रेनें निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं।

“जिन रेलखंडों में कार्य चल रहा है, वहां सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों की गति सीमित की जा रही है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।” — स्टेशन अधीक्षक

यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि समय की सटीक जानकारी और वैकल्पिक प्रबंधों की व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें बार-बार असुविधा न झेलनी पड़े।






Post a Comment

0 Comments