Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बुखार के मरीजों से फुल हुआ जिला अस्पताल, एक बेड पर दो-दो मरीज



HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। बरसात का मौसम आते ही बीमारियों ने दस्तक दे दी है। जिला अस्पताल में वायरल बुखार, डायरिया और पेट संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि वार्डों में जगह कम पड़ गई है और एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है।

बुधवार को अस्पताल की ओपीडी में पांच हजार से अधिक मरीज पहुंचे, जिनमें बड़ी संख्या में बुखार, उल्टी-दस्त और सांस की तकलीफ से परेशान लोग थे। अस्पताल प्रशासन मरीजों को समुचित इलाज देने की कोशिश में जुटा है, लेकिन बेड की कमी बड़ी चुनौती बन गई है।



बेड नहीं, पर इलाज जारी

100 बेड की क्षमता वाला जिला अस्पताल मरीजों से भरा हुआ है। हालात को देखते हुए अस्थायी रूप से पांच अतिरिक्त बेड लगाए गए, जो तुरंत भर गए। अब सीएमएस डॉ. हेमलता ने 10 और बेडों की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

गंभीर मरीजों को हो रही परेशानी

नवादा निवासी अर्जुन ने बताया कि उन्हें पिछले छह दिनों से तेज बुखार है और बुधवार सुबह से अस्पताल में भर्ती होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बेड नहीं मिल पाया। वहीं, सरावनी निवासी उम्मेद ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, डॉक्टरों ने भर्ती होने को कहा, लेकिन दो घंटे बाद भी बेड उपलब्ध नहीं हुआ।



सीएमएस ने दिए निर्देश

सीएमएस डॉ. हेमलता ने कहा:

“अस्पताल में मरीजों का दबाव बहुत अधिक है। हमने तुरंत पांच बेड बढ़ाए हैं और अब 10 नए बेड और लगाए जा रहे हैं। किसी भी मरीज को बिना इलाज लौटने नहीं दिया जाएगा।”

संक्रमण रोगों में तेजी, सतर्कता जरूरी

चिकित्सकों ने बताया कि वायरल संक्रमण के साथ डायरिया, पेट दर्द और मानसिक तनाव के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों ने आमजन से अपील की है कि साफ पानी का सेवन करें, खानपान में सावधानी रखें और लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें।

 






Post a Comment

0 Comments