Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

छिजारसी टोल पर तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, कर्मचारी घायल, चालक फरार


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा (हापुड़)। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक सीधे टोल बूथ से टकरा गया, जिससे वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जबकि टोल बूथ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।



रात दो बजे की घटना, अस्पताल में भर्ती कर्मचारी

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार देर रात लगभग दो बजे हुआ, जब एक तेज गति से आ रहा ट्रक लेन संख्या 12 पर टोल बूथ से भिड़ गया। टोल कर्मचारी विनीश कुमार उस समय ड्यूटी पर मौजूद थे और टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल विनीश को अन्य कर्मचारियों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

टक्कर से बूथ को भी भारी नुकसान

हादसे में न केवल कर्मचारी को चोटें आई हैं, बल्कि टोल बूथ का ढांचा भी टूट गया है। घटना के समय वहां तैनात कर्मचारियों ने तुरंत उच्च अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी।

मुकदमा दर्ज, फरार चालक की तलाश

घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनीता चौहान ने बताया कि

“इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ट्रक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”

टोल प्रबंधन ने भी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और टोल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर जोर दिया है।










Post a Comment

0 Comments