Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ददायरा में मृतकों के नाम पर उठाया जा रहा था राशन, डीलर को नोटिस जारी


हापुड़। गांव ददायरा में राशन वितरण व्यवस्था में गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। आरोप है कि कई मृतक व्यक्तियों के नाम पर लंबे समय से राशन लिया जा रहा था। साथ ही ग्रामीणों को तय मात्रा से कम राशन दिए जाने और अभद्र व्यवहार की शिकायतें भी जांच में सामने आई हैं। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीलर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।



गांव के धर्मेंद्र शर्मा और सुंदर सिंह ने डीएम अभिषेक पांडेय से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि ग्राम सचिव और राशन डीलर की मिलीभगत से वर्षों से राशन प्रणाली में धांधली की जा रही है। शिकायत में बताया गया कि कई ऐसे लोग जिनका देहांत हो चुका है, उनके नाम पर भी हर महीने राशन उठाया जा रहा है।

जांच के आदेश मिलते ही प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया, जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान और बीडीओ श्रुति सिंह को शामिल किया गया। टीम ने गांव में पहुंचकर 103 ग्रामीणों से बातचीत की, जिसमें से 43 लोगों ने डीलर के खिलाफ नकारात्मक प्रतिक्रिया दी।



ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें तय मात्रा से कम राशन दिया जाता है और विरोध करने पर डीलर द्वारा अभद्रता की जाती है। वहीं, जिन परिवारों ने शिकायत की है, उन्हीं के मृत परिजनों के नाम पर राशन जारी होने की बात भी जांच में सामने आई है।

इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान ने बताया कि डीलर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। मृतकों के नाम पर राशन जारी करने की जांच अलग से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






Post a Comment

0 Comments