पिलखुवा (हापुड़)। पिलखुवा व आसपास के क्षेत्रों के लिए राहत भरी खबर है। नगर में अब आधुनिक फायर स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। शासन से इसके निर्माण को स्वीकृति मिल गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। यह फायर स्टेशन लगभग 6 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा।
इस संबंध में विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की थी। मुलाकात के दौरान पिलखुवा की औद्योगिक स्थिति, घनी आबादी और अग्नि सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए फायर स्टेशन की मंजूरी प्रदान की।
जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित फायर स्टेशन में आधुनिक अग्निशमन यंत्र, तेज रफ्तार फायर इंजन, प्रशिक्षित स्टाफ, और आपातकालीन प्रशिक्षण सुविधाएं शामिल होंगी। इससे न केवल पिलखुवा बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा।
विधायक तोमर ने पिलखुवा से सटे कई गांवों—जैसे अतरौली, शामली, दतैड़ी, कनकपुर, जोया, मुकीमपुर व महमदपुर-सुजानपुर—को हापुड़ जिले में शामिल किए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मांग क्षेत्रीय विकास और प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। फिलहाल इस पर प्रशासनिक प्रक्रिया जारी है और सरकार स्तर पर विचार चल रहा है।
0 Comments