Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सिंभावली हाईवे पर व्यापारी से लूटा 25 लाख रुपये का माल, कार में तोड़फोड़

 


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली क्षेत्र में एक व्यापारी से हथियारों के बल पर 25 लाख रुपये के कपड़े लूटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्यापारी की कार को ओवरटेक करके रोक लिया और उसके बाद ताबड़तोड़ लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी से मारपीट भी की और उसकी कार में तोड़फोड़ की। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट अब तक दर्ज नहीं हुई है।



घटना का पूरा विवरण

वसीम, जो बरेली जिले के नवादा शेखवान गांव के निवासी हैं, शॉल और चादर का कारोबार करते हैं। 25 अगस्त को वह अपने साथियों वाहिद अली और महबूब अली के साथ बरेली से दिल्ली कपड़े बेचने गए थे। वहां व्यापारियों से उचित दाम न मिलने पर वे अपना माल लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सिंभावली हाईवे पर पहुंचे, पीछे से दो कारों में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया।

बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे सभी कपड़े निकालकर अपनी गाड़ी में लाद लिए। जब व्यापारी ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने न केवल मारपीट की, बल्कि उनकी कार में भी तोड़फोड़ की और भाग गए।



पुलिस जांच जारी

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि इस मामले की प्राथमिक जांच के बाद संदिग्ध परिस्थितियां सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य जुटाने में लगी है।






Post a Comment

0 Comments