Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कार सवार लुटेरों ने युवक से लूटी नकदी और मोबाइल, पुलिस ने शुरू की जांच


HALCHAL 
INIDA NEWS 

बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के बिस्मिल्लाह ढाबा के पास शुक्रवार को कार सवार बदमाशों ने एक युवक से सात हजार रुपये, मोबाइल फोन, और बैग लूट लिया। लूटपाट के बाद बदमाश युवक को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



क्या था मामला?

सचिन कुमार, जो बिजनौर जिले के गांव रायपुर मलूक का निवासी है और गाजियाबाद के मिसलगढ़ी में बढ़ई का काम करता है, ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे घर जाने के लिए डासना बस स्टैंड पर पहुंचा था। यहां एक कार चालक मुरादाबाद जाने के लिए सवारियों को लिफ्ट दे रहा था। सचिन ने गजरौला जाने के लिए उससे बात की और कार में सवार हो गया।

कुछ देर बाद कार में दो अन्य युवक भी सवार हो गए और फिर कार पिलखुवा टोल प्लाजा की ओर बढ़ी। जैसे ही कार बुलंदशहर फ्लाईओवर के पास पहुंची, दोनों बदमाशों ने सचिन से सात हजार रुपये, मोबाइल फोन और उसका बैग छीन लिया। इसके बाद उन्होंने सचिन को बिस्मिल्लाह ढाबे के पास कार से फेंक दिया और फरार हो गए।



पुलिस की कार्रवाई

सचिन ने किसी तरह पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।