HALCHAL INDIA NEWS
एसडीएम ने बीएसए को भेजी सूची, कार्य में लापरवाही का आरोप
हापुड़ (संवाददाता): पंचायत चुनाव में तैनाती के बावजूद ड्यूटी नहीं निभाना अब 29 शिक्षकों को भारी पड़ेगा। हापुड़ और सिंभावली ब्लॉक में तैनात इन शिक्षकों ने निर्वाचन कार्य में हिस्सा नहीं लिया, जिस पर उप जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए बीएसए को पत्र भेजकर अगस्त माह के वेतन और मानदेय पर रोक लगाने की संस्तुति की है।
प्रशिक्षण और सामग्री वितरण में नहीं हुए शामिल
प्रशासन की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बूथ स्तर पर बीएलओ की नियुक्ति की गई थी। 13 अगस्त को तहसील सभागार में इन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण रखा गया था। लेकिन हापुड़ और सिंभावली विकासखंड के 28 सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र न तो प्रशिक्षण में शामिल हुए, और न ही निर्वाचन सामग्री ही प्राप्त की।
ऐसे में यह मानते हुए कि इन कार्मिकों ने निर्वाचन कार्य से जानबूझकर दूरी बनाई, एसडीएम कार्यालय की ओर से इनकी सूची बीएसए को भेजी गई है, ताकि इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।
सरकारी आदेश की अवहेलना
उप जिलाधिकारी का कहना है कि सरकारी कार्य से इनकार करना सेवा नियमों का उल्लंघन है, और यह गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है। इसलिए बीएसए को भेजे गए पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इन कर्मचारियों का अगस्त माह का वेतन व मानदेय रोका जाए।
0 Comments