Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा बस अड्डे का बदलेगा स्वरूप, कर्मचारियों की होगी नियुक्ति


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ (जागरण संवाददाता)। पिलखुवा नगर में स्थित रोडवेज बस अड्डे की तस्वीर अब जल्द ही बदलने वाली है। लम्बे समय से उपेक्षित पड़े इस बस अड्डे के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही यहां नियमित रूप से कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी।



बताया जा रहा है कि एलीवेटेड रोड बनने के बाद से बसों का संचालन नगर के भीतर से नहीं हो पा रहा था, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही थी। अब बस सेवाओं को पुनः शहर के अंदर से शुरू करने की योजना तैयार की गई है।

क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलखुवा डिपो पर कार्यभार संभालने के लिए तीन लिपिक एवं तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांग भेजी गई है। जैसे ही इनकी स्वीकृति मिलती है, इन्हें तत्काल बस अड्डे पर तैनात किया जाएगा।



वहीं, जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका को भी आवश्यक निर्माण कार्य जैसे पुलिया मरम्मत व अन्य आधारभूत सुविधाओं को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि स्थानीय नागरिकों व यात्रियों द्वारा बस अड्डे की बदहाल स्थिति को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी थीं। अब प्रशासन ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए सुधार की कार्यवाही आरंभ कर दी है।









Post a Comment

0 Comments