HALCHAL INDIA NEWS
ब्रजघाट (जागरण संवाददाता)। "अगर मां गंगा की कृपा और नाविकों की तत्परता न होती, तो आज हम सब शायद जीवित न होते..." यह कहते हुए हरियाणा के झज्जर जिले के श्रद्धालु सुनील कुमार और रमेश की आंखें नम हो गईं। गंगा तट ब्रजघाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान हुए नाव हादसे ने पल भर में सबका जीवन संकट में डाल दिया, लेकिन ईश्वर की कृपा से सभी सकुशल बाहर निकल आए।
सुनील कुमार अपनी दिवंगत मां प्रेमवती की अस्थियां लेकर शुक्रवार को परिवार समेत ब्रजघाट पहुंचे थे। जैसे ही सभी लोग गंगा के मध्य पहुंचे, तेज बहाव और असंतुलन के चलते नाव अचानक पलट गई। नाव में सवार सभी श्रद्धालु डूबने लगे।
घटना की भनक लगते ही पास मौजूद अन्य नाव चालकों ने बिना समय गंवाए तत्काल राहत कार्य शुरू किया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ देर बाद सभी सदस्यों को सकुशल किनारे लाया गया।
घटना के तुरंत बाद सुनील और रमेश, गढ़ नगर स्थित कुलपुरोहित अमित राय गौतम के निवास पर पहुंचे, जहां वंशावली दर्ज कर रहे पंडित पराग शर्मा को पूरी घटना विस्तार से सुनाई। उन्होंने भावुक होकर बताया कि गंगा मैया ने किसी देवदूत की तरह अन्य नाविकों को भेजकर हमारी रक्षा की।
श्रद्धालुओं ने कहा कि यह अनुभव जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। मां गंगा की इस कृपा के लिए पूरा परिवार दोबारा तट पर आकर विशेष आभार और पूजन करेगा।
Social Plugin