Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बहन के घर पहुंचे रिश्तेदारों से मारपीट, महिला समेत चार घायल


HALCHAL INDIA NEWS

घरेलू विवाद को लेकर पंचायत के दौरान बिगड़ा माहौल, पुलिस को दी गई तहरीर

गढ़मुक्तेश्वर (संवाददाता): नगर के मोहल्ला मीरा रेती में घरेलू विवाद के निपटारे के लिए बुलाई गई पंचायत उस समय हिंसक हो गई जब बहन से मिलने आए मायके पक्ष के लोगों पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।



नींद की दवा देने को लेकर शुरू हुआ विवाद

बुलंदशहर के इस्लामाबाद क्षेत्र निवासी नवाब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन का निकाह गढ़ क्षेत्र के निवासी युवक से हुआ था। नवाब का आरोप है कि ससुराल परिवार की एक युवती खाने में नींद की दवा मिलाया करती थी, जिससे पूरा परिवार बेसुध हो जाता था। यह बात उसकी बहन को पता चल गई थी, जिसके बाद उसने विरोध किया।

इस बात को लेकर बहन के साथ पहले मारपीट हुई। समझौते के प्रयास में बुधवार देर शाम मोहल्ले में स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पंचायत बुलाई गई थी।



पंचायत के दौरान अचानक हमला

शिकायत के अनुसार, पंचायत के दौरान मौजूद लोगों के बीच अचानक कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद बुलंदशहर से आए नवाब और उसके परिजनों पर हमला कर दिया गया। हमले में नवाब, उसकी बहन और दो अन्य लोग घायल हो गए। बताया गया कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से पिटाई की।

अस्पताल के बाहर दोबारा घेरकर की पिटाई

घटना के बाद घायल परिजनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस अस्पताल के बाहर ही छोड़कर लौट गई। इसी दौरान कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे और एक बार फिर हमला कर दिया। किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से भागे और दोबारा पुलिस को सूचना दी।



पुलिस जांच में जुटी

कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।

 




Post a Comment

0 Comments