HALCHAL INDIA NEWS
जातिगत टिप्पणी को लेकर छात्रों में हुआ विवाद, परिजनों ने बस में चढ़कर की पिटाई
बाबूगढ़ (संवाददाता): गांव कनिया कल्याणपुर में मंगलवार सुबह एक स्कूली छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि एक छात्र के परिजनों ने स्कूल बस में चढ़कर उनके बेटे को बुरी तरह पीटा। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल में हुई कहासुनी, बस में हुई मारपीट
प्रमोद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा चिराग गांव धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ इंटर कॉलेज में कक्षा में पढ़ता है। उसी विद्यालय में गांव निवासी विक्की सिद्धू उर्फ आकाश का बेटा हर्ष भी अध्ययनरत है। बताया गया कि दोनों छात्रों के बीच स्कूल में जातिगत टिप्पणी और अपशब्दों को लेकर कहासुनी हुई थी।
परिजनों ने बस में चढ़कर की मारपीट
मंगलवार सुबह करीब सवा सात बजे, जब चिराग स्कूल बस में सवार होकर स्कूल जा रहा था, तभी हर्ष के पिता विक्की सिद्धू और मां प्रियंका ने बस में चढ़कर चिराग के साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। करीब दो घंटे बाद स्कूल की प्रधानाचार्य ने चिराग के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
तीन नामजद, जांच में जुटी पुलिस
घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रमोद कुमार की तहरीर पर विक्की सिद्धू उर्फ आकाश, उनकी पत्नी प्रियंका और पुत्र हर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूरे मामले की विधिवत जांच जारी है, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin