HALCHAL INDIA NEWS
सिंभावली क्षेत्र की पीड़िता ने कोतवाली में लगाई गुहार, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
गढ़मुक्तेश्वर (संवाददाता): एक महिला ने ससुराल पक्ष पर बेटी जन्मने के बाद उत्पीड़न, हत्या के प्रयास और घर से निकाले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी जान लेने की कोशिश की गई और उसके पति ने घर में रखे जेवर व नगदी लेकर फरार हो गया। मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी है, जिस पर जांच की जा रही है।
ससुराल वालों पर प्रताड़ना और हत्या की कोशिश का आरोप
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी मोनिका ने बताया कि उसकी शादी गढ़ क्षेत्र के एक युवक से कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। विवाह के बाद जब उसने एक बेटी को जन्म दिया, तो ससुराल पक्ष का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। महिला का आरोप है कि बेटी पैदा होने के बाद उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
जेवर-नकदी लेकर पति हुआ गायब
पीड़िता ने बताया कि ससुराल के लोगों ने एक दिन उस पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की। इसी दौरान उसका पति कमरे में रखे जेवर और नकदी लेकर फरार हो गया। महिला का आरोप है कि इसके बाद ससुराल वालों ने उसे जबरन घर से निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में लिखित तहरीर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin