HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अब वाराणसी तक विस्तार दे दिया गया है। बुधवार से यह ट्रेन अयोध्या होते हुए वाराणसी तक जाएगी। इससे काशी विश्वनाथ और अयोध्या धाम के दर्शन करने वालों समेत आम यात्रियों को भी खासी सहूलियत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मेरठ से यह ट्रेन रोजाना सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और 7:08 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी, जहां दो मिनट का ठहराव रहेगा। इसके बाद ट्रेन मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ होते हुए अयोध्या से गुजरकर वाराणसी पहुंचेगी।
वाराणसी से वापसी का समय सुबह 9:10 बजे तय किया गया है। यह ट्रेन अयोध्या, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद के रास्ते होते हुए रात 8:10 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी।
इस नई व्यवस्था से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को पूर्वांचल के धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी। खासकर त्योहारों और खास अवसरों पर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा।
रेलवे का मानना है कि इस रूट पर वंदे भारत के विस्तार से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा और क्षेत्रीय संपर्क भी सुदृढ़ होगा।
0 Comments