Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कूड़ा फेंके जाने पर एकेपी कॉलेज के बाहर मचा बवाल, सभासद की शिकायत पर हटाया गया कचरा


नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने, जांच के आदेश

हापुड़। एकेपी कॉलेज के बाहर अवैध रूप से फेंके जा रहे कूड़े को लेकर सोमवार को इलाके में विवाद की स्थिति बन गई। पास के मोहल्लों से वाहन में भरकर लाया गया कूड़ा कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप फेंक दिया गया, जिससे स्थानीय लोग भड़क उठे। दुर्गंध और गंदगी के कारण राहगीरों और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।



सभासद की पहल पर हटाया गया कचरा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय सभासद अमित शर्मा मोनू मौके पर पहुंचे और नगर पालिका प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पालिका की ओर से बुलडोजर और ट्रैक्टर-ट्रॉली भेजकर कूड़े को साफ कराया गया।

पालिका कर्मचारियों पर भी उठे सवाल

स्थानीय निवासी कपिल कुमार, नितेश शर्मा, संजय अग्रवाल व मुकुल शर्मा का आरोप है कि पास के वार्डों जैसे भगवानपुरी, पन्नापुरी और शक्तिनगर से कचरा वाहन द्वारा लाकर एकेपी कॉलेज के बाहर फेंका जा रहा था। नगर पालिका के ई-रिक्शा चालक भी यही पर कचरा गिरा रहे हैं, जिससे यहां एक अस्थायी कूड़ा घर बनता जा रहा है।



रिक्शा चालकों ने किया खुलासा

जब सभासद ने कुछ रिक्शा चालकों को रोका और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे ऊपर से मिले निर्देश पर ही यहाँ कचरा लाकर गिराते हैं। यह कचरा अन्य वार्डों से उठाकर लाया गया था।

अधिशासी अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि—

"जो भी कर्मचारी या वाहन चालक निर्धारित स्थान के बजाय अन्य जगह कूड़ा फेंकते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।"

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकें, और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत पालिका को दें।






Post a Comment

0 Comments