Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में बैंक में टप्पेबाजी करने वाले चार आरोपी पकड़े गए


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। नगर कोतवाली पुलिस ने बैंक में टप्पेबाजी कर लोगों को ठगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकद 9,000 रुपये, चार गड्डियों में कागजात और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह और उनकी टीम ने मोहम्मद राजू और शहाबुद्दीन (मोहल्ला हरिजन कैंप, झुग्गी पुरानी दिल्ली), आफाक (मोहल्ला गुडेरियान, गाजियाबाद) और नितिन कश्यप (गांव पूठ पुरसी, गाजियाबाद) को मुकीमपुर रोड से गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने 12 नवंबर को पिलखुवा स्थित एसपीआई बैंक में 66,000 रुपये जमा करने आए अनस (गांव नहाली, गाजियाबाद) को अपना निशाना बनाया था। आरोपी पैसों को झपट कर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करके उन्हें पकड़ लिया।