Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सिंभावली में प्लॉट दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का आरोप


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने प्लॉट दिलाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित शाहनवाज (गांव बीटा) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शाहनवाज ने बताया कि आरोपी (गांव खुडलिया) ने उन्हें सिंभावली क्षेत्र में दो प्लॉट दिखाए और सौदा तय होने के बाद आठ लाख रुपये बयाने के तौर पर ले लिए। बाद में जब वह प्लॉट देखने गए, तो पता चला कि दस्तावेज फर्जी हैं और धोखाधड़ी की गई है।

पीड़ित ने यह भी बताया कि शिकायत करने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। थाना पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।