Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कोहरे की मार: दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी बंद


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। सर्द मौसम में घना कोहरा बढ़ने पर रेल परिचालन प्रभावित न हो, इसके लिए रेलवे ने आठ जोड़ी ट्रेनों को करीब तीन महीनों के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। इसमें हापुड़ स्टेशन पर ठहरने वाली मेमू और बरेली–दिल्ली पैसेंजर भी शामिल हैं, जिन्हें दिसंबर से फरवरी तक नहीं चलाया जाएगा।

रेल विभाग हर वर्ष सर्दियों में दृश्यता कम होने पर 1 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच कुछ ट्रेनों को सुरक्षा कारणों से रोक देता है। इस बार भी उसी नीति को जारी रखते हुए ट्रेनों की अस्थायी निरस्तीकरण सूची लागू कर दी गई है।

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा कि कोहरे की वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के लिए वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करें।