HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में वायु गुणवत्ता लगातार गिरावट पर है। बुधवार को हापुड़ का औसत एक्यूआई 389 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में शामिल है। प्रदूषित हवा के कारण लोगों में सांस व आंखों से जुड़ी समस्याएँ बढ़ने लगी हैं।
सुबह-शाम सड़कों पर घना स्मॉग छाया रहता है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है। टहलने वालों और सुबह की एक्सरसाइज करने वालों की संख्या में कमी आई है। पिछले एक महीने में एक भी दिन ऐसा नहीं बीता, जब जिले के लोग स्वच्छ हवा में सांस ले पाए हों।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति गंभीर होती जा रही है, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। हाल ही में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर को भी छू चुकी है, इसके बावजूद प्रदूषण कम करने के लिए सख्त कदम सामने नहीं आए।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि इन दिनों हवा की गति बहुत धीमी है, जिसके कारण प्रदूषण नीचे ही जमा हो जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रैक (GRAP) के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जा रहा है, लेकिन मौसम की स्थिति सुधार में बाधा बन रही है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin