HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिला अस्पताल परिसर में बनाई जा रही इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (IPHL) लगभग तैयार हो चुकी है। लैब को विभाग के सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए सीएमएस डॉ. हेमलता ने एडी स्वास्थ्य को पत्र भेजा है।
नई लैब शुरू होने के बाद मरीजों को एक ही स्थान पर 100 से ज्यादा चिकित्सा जांचों की सुविधा मिलेगी। इसमें कैंसर, एड्स, हेपेटाइटिस, हार्मोनल टेस्ट, कल्चर टेस्ट, हृदय संबंधी जांच, सीमन एनालिसिस समेत कई विशेष जांचें शामिल होंगी, जिनकी रिपोर्ट कुछ ही घंटों में उपलब्ध कराई जाएगी।
अस्पताल के प्रथम तल पर फिलहाल मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, लिवर, शुगर, यूरिन आदि से जुड़ी लगभग 50 जांचें चल रही हैं। जल्द ही इन्हें नवनिर्मित आईपीएचएल लैब में शिफ्ट कर दिया जाएगा। यह सुविधा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विकसित की जा रही है।
सीएमएस डॉ. हेमलता ने जानकारी दी—
“लैब का निर्माण अंतिम चरण में है। इसे विभाग को सौंपने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। आईपीएचएल चालू होने पर मरीजों को उन्नत और त्वरित जांच सेवाएँ उपलब्ध होंगी।”


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin