Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में दो ग्रामीण मार्गों का निर्माण, लागत 1.86 करोड़ रुपये


HALCHAL INDIA NES

हापुड़।

जिले के आठ गांवों को जोड़ने वाले दो ग्रामीण मार्गों का निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिए कुल लागत लगभग 1.86 करोड़ रुपये अनुमानित है। शासन ने इसके लिए 52.07 लाख रुपये की धनराशि पहले ही जारी कर दी है। इन मार्गों के बनने से प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत नवनिर्माण, पुननिर्माण और मिसिंग लिंक निर्माण के कार्यों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। पूरे प्रदेश में 453 नए सड़क निर्माण कार्यों के लिए लगभग 545 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिनमें जिले के मार्ग भी शामिल हैं।

जिले के ग्राम हरसिंहपुर से कोटला मार्ग का निर्माण लगभग 1.23 करोड़ रुपये की लागत से होगा, और इस कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 34.41 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। वहीं, दोयमी-धनौरा-वझीलपुर-असरा मार्ग से खड़खड़ी-मलकपुर मार्ग का निर्माण 63.13 लाख रुपये की लागत से होगा, और इसके लिए 17.66 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।

लोक अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि धनराशि अवमुक्त होने के आदेश मिल चुके हैं और अब निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।