Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अब 6 फरवरी को जारी होगी अंतिम पंचायत मतदाता सूची


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची से जुड़ी समय-सारिणी में बदलाव करते हुए अंतिम प्रकाशन की तिथि 6 फरवरी तय कर दी है। पहले यह प्रकाशन 15 जनवरी को होना निर्धारित था।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसंबर को प्रारंभिक (अनंतिम) मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 24 से 30 दिसंबर के बीच मतदाता अपने नाम में सुधार, जोड़ने या अन्य त्रुटियों को लेकर दावे और आपत्तियाँ दर्ज करा सकेंगे।

एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि नई तिथियों की जानकारी सभी बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को अद्यतन कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जा रहा है, ताकि कोई भी मतदाता आवश्यक प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।