Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

भक्ति से जुड़े हुनर ने दिलाई पहचान, आर्य नगर की शोभा बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। आर्य नगर की रहने वाली शोभा शर्मा ने अपनी आस्था और सिलाई कला को मिलाकर ऐसा रास्ता बनाया, जिसने उन्हें आत्मनिर्भरता की मंज़िल तक पहुँचा दिया। शोभा अपने घर पर ही देवी-देवताओं के आकर्षक वस्त्र बनाकर अच्छा खासा रोजगार चला रही हैं। उनके काम ने कई अन्य महिलाओं को भी घर से ही काम शुरू करने की प्रेरणा दी है।

शोभा कहती हैं कि बचपन से ही उनका मन भगवान की सेवा से जुड़ा रहा। आर्थिक जिम्मेदारियों को समझते हुए उन्होंने विवाह से पहले ही सिलाई का कौशल खुद सीख लिया। धीरे-धीरे उन्होंने आसपास की मांग को देखते हुए यह काम शुरू किया और समय के साथ इसमें निखार आता गया।

भगवान के परिधानों पर काम करते हुए उन्हें सबसे अधिक संतुष्टि मिली, और इसी विशेषता ने उन्हें शहर में एक अलग पहचान दिला दी। आज उनकी मासिक आय लगभग 20 से 25 हजार रुपये तक पहुँच जाती है, जिसके जरिए वह अपने पति श्रीकांत शर्मा के साथ घर व बच्चों की जरूरतें आराम से पूरी कर पा रही हैं।

शोभा अलग-अलग देवी-देवताओं जैसे लड्डू गोपाल, राधा-कृष्ण, हनुमान जी, भगवान राम, लक्ष्मी-गणेश आदि के लिए नए-नए डिजाइनों के परिधान तैयार करती हैं। उनका मानना है कि घर बैठे भी प्रतिभा और लगन के सहारे स्थायी रोज़गार बनाना बिल्कुल संभव है।