Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

प्लॉट दिलाने के नाम पर युवक से दो लाख की ठगी, चेयरमैन पति का भाई समेत तीन पर मुकदमा


HALCHAL INDIA NEWS 

कोर्ट के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, पीड़ित को दी गई थी जान से मारने की धमकी

हापुड़। प्लॉट खरीदने की चाहत में एक युवक को दो लाख रुपये की चपत लग गई। भरोसा दिलाने वाले लोग उसे प्लॉट दिखाकर रकम तो ऐंठ ले गए, लेकिन बाद में न रजिस्ट्री कराई और न ही पैसे लौटाए। उल्टा धमकी दी कि ज्यादा दबाव बनाया तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



तीनों आरोपियों में चेयरमैन पति का भाई भी शामिल

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बैंक कॉलोनी निवासी आशीष गौतम पुराने दोपहिया और ई-रिक्शा खरीदने-बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2025 को मोहल्ले के ही विजय उर्फ इंद्रजीत, नरेश कुमार और संजीव मास्टर उनसे मिले और मोदीनगर रोड पर सीएमओ कार्यालय के पीछे स्थित एक 66 गज के प्लॉट का सौदा कराने की बात कही।

विजय, नगर पालिका चेयरमैन पुष्पा देवी के पति श्रीपाल का भाई है। तीनों ने खुद को प्लॉट मालिक से जुड़ा बताया और सौदे को पक्का करने का दबाव बनाया।



ऑनलाइन और नकद दिए दो लाख रुपये

पीड़ित के मुताबिक उन्होंने पहले 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए, फिर डेढ़ लाख रुपये नकद विजय के ऑफिस में सौंपे। इस दौरान सचिन और दीपक भी मौजूद थे। बाकी छह लाख रुपये रजिस्ट्री के समय देने की बात तय हुई।

प्लॉट बिक चुका था, वापस मांगे तो दी धमकी

जब आशीष ने 30 मई को रजिस्ट्री की तारीख तय करने की बात की, तो उन्हें बताया गया कि वह प्लॉट किसी और को बेच दिया गया है। जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।



नोटिस भेजने पर उल्टा भेजा पांच लाख का दावा

पीड़ित ने तीन जुलाई को कानूनी नोटिस भेजा, तो आरोपियों ने जवाब में झूठे आरोप लगाते हुए उल्टा पांच लाख रुपये की मांग वाला नोटिस थमा दिया।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

इस मामले में सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया—

"अदालत से प्राप्त आदेश के बाद पुलिस ने विजय उर्फ इंद्रजीत, नरेश कुमार और संजीव मास्टर के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।"





Post a Comment

0 Comments