HALCHAL INDIA NEWS
डहाना गांव में मामूली बात ने लिया बड़ा रूप, चार को मेरठ रेफर
धौलाना। कपूरपुर थाना क्षेत्र के डहाना गांव में सोमवार को एक पालतू कुत्ते के विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए। झड़प में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सीएचसी धौलाना में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया।
कुत्ते की पिटाई बनी विवाद की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राजकुमार का पालतू कुत्ता पड़ोसी अंकुश के घर में चला गया और वहां रखी मिठाई खा ली। इस बात पर नाराज़ होकर अंकुश ने कुत्ते को डंडे से पीट दिया। कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर राजकुमार और उसका परिवार मौके पर पहुंच गया।
कहासुनी से भड़की हिंसा
कुत्ते की पिटाई को लेकर राजकुमार और अंकुश के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर भिड़ गए। इस दौरान अंकुश, मनोज, संध्यावती, शैली और माया घायल हो गए।
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
झगड़े की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को धौलाना सीएचसी पहुंचाया। यहां से चार गंभीर घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस कर रही जांच
मामले की पुष्टि करते हुए सीओ अनीता चौहान ने बताया कि
"घटना की जानकारी मिली है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।"
0 Comments