HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ (संवाददाता): ट्रेनों के संचालन में समयबद्धता अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। रेलवे के सुधारात्मक प्रयासों के बावजूद कई ट्रेनें तय समय से घंटों देरी से स्टेशन पहुंच रही हैं। इसका खामियाजा रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। गुरुवार को भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें निर्धारित समय से देर में हापुड़ स्टेशन पहुंचीं, जिससे यात्रियों को इंतजार और असुविधा का सामना करना पड़ा।
🕐 इन ट्रेनों की चाल हुई धीमी:
जनसाधारण एक्सप्रेस (सहरसा से आनंद विहार) — 1 घंटे 46 मिनट की देरी।
राज्यरानी एक्सप्रेस (लखनऊ से मेरठ) — 58 मिनट देर से पहुंची।
इंटरसिटी एक्सप्रेस (नई दिल्ली से बरेली) — 33 मिनट की लेटलतीफी।
अवध-असम एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से लालगढ़) — 47 मिनट विलंब।
मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू — 59 मिनट की देरी।
नौचंदी एक्सप्रेस (प्रयागराज से सहारनपुर) — 1 घंटे 26 मिनट देर से पहुंची।
यात्रियों का कहना है कि समय पर ट्रेन न आने से उन्हें निजी और व्यावसायिक कार्यों में परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, वरिष्ठ नागरिक और बच्चों के साथ सफर करने वाले लोग स्टेशन पर लंबे इंतजार से खासे परेशान नजर आए।
🛠️ क्या बोले रेलवे अधिकारी?
"रेल मार्ग पर चल रहे तकनीकी कार्यों की वजह से कुछ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। प्रयास जारी है कि जल्द संचालन में सुधार हो और यात्रियों को राहत मिले।"
— अजब सिंह, स्टेशन अधीक्षक, हापुड़
0 Comments