Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पौधों को अब ट्री गार्ड का सुरक्षा घेरा, शहर में बढ़ेगी हरियाली और रौशनी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ (संवाददाता): शहर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने कमर कस ली है। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत रोपे गए पौधों की देखभाल और सुरक्षा के लिए 34.52 लाख रुपये की लागत से ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही नगर के विभिन्न हिस्सों में सोलर एलईडी और हाईमास्ट लाइटों की स्थापना भी की जाएगी, जिससे न केवल रौशनी बढ़ेगी बल्कि लोगों को सुरक्षा भी मिलेगी। इन कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



हरियाली की सुरक्षा के लिए खास तैयारी

विकास प्राधिकरण ने शहर में रोपे गए पौधों की रक्षा के लिए अब ट्री गार्ड लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 34.52 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि इससे पौधों की आयु बढ़ेगी और वे सुरक्षित तरीके से विकसित हो सकेंगे।

सड़कें होंगी रौशन, जनता को मिलेगी राहत

शहर की गलियों और कॉलोनियों में रात्रिकालीन रौशनी की कमी को दूर करने के लिए भी प्राधिकरण ने कई कदम उठाए हैं:

16.83 लाख रुपये की लागत से हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सोलर एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी।

5.90 लाख रुपये की राशि से मीनाक्षी रोड, शास्त्री नगर और बनारसीपुरा क्षेत्रों में एलईडी लाइटों की स्थापना की जाएगी।

वहीं, 7.78 लाख रुपये से आनंद विहार ब्लॉक-जी में मकान नंबर जी-648 के सामने पार्क में हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी।



स्थानीय जनता को होगा सीधा फायदा

इन परियोजनाओं से जहां एक ओर पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, वहीं दूसरी ओर नागरिकों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था का लाभ मिलेगा। इससे रात्रिकालीन दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी और लोगों की सुरक्षा बढ़ेगी।

“प्राधिकरण का उद्देश्य है कि शहर में हरियाली बढ़े और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से मिलें। सभी कार्य तय समय पर पूरे किए जाएंगे।”

— एचपीडीए अधिकारी










Post a Comment

0 Comments