HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। तेज बारिश ने रविवार को रेलवे संचालन की रफ्तार थाम दी। ट्रेनों के निर्धारित समय से लेट होने के कारण यात्रियों को घंटों तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा। कुछ ट्रेनें तो अपने तय समय से दो से तीन घंटे तक देरी से पहुंचीं, जिससे गंतव्य तक पहुंचने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, नौचंदी एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे 45 मिनट, जबकि मेमू ट्रेन करीब 1 घंटा 20 मिनट की देरी से स्टेशन पर आई। अवध असम एक्सप्रेस भी 1 घंटा 10 मिनट, आला हजरत एक्सप्रेस 1 घंटे, और सत्याग्रह एक्सप्रेस भी 1 घंटे की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
स्टेशन पर यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार करते हुए परेशान नजर आए। कुछ यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि समय पर सूचना नहीं मिलने से दिक्कतें और बढ़ जाती हैं।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि खराब मौसम और ट्रैक पर जलभराव के चलते ट्रेनों की गति प्रभावित हुई है। हालात सामान्य होते ही संचालन दुरुस्त कर दिया जाएगा।
0 Comments