Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अपने ही परिजनों पर मकान से सामान चोरी का आरोप, एसपी से की शिकायत


हापुड़। राजीव विहार निवासी एक युवक ने अपने माता-पिता और भाई पर बंद मकान से घरेलू सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि स्थानीय पुलिस द्वारा शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद उसने मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की है।



बंद मकान से गायब मिला सामान, सामने था परिजनों का घर

वसीम, जो वर्तमान में मेरठ के मदीना कॉलोनी में रहते हैं, ने बताया कि उन्होंने 27 जून 2025 को अपना मकान मोहम्मद इमरान खान के नाम बैनामा किया था, लेकिन उसमें कुछ सामान अब भी रखा हुआ था और मकान पर ताला भी लगा था।

जब वह 31 अगस्त को पत्नी के साथ सामान लेने पहुंचे, तो देखा कि मकान पर उनका ताला नहीं था बल्कि किसी अन्य का ताला लगा हुआ मिला।

ताला तोड़ने पर पता चला सारा सामान गायब

वसीम ने जब ताला तोड़कर मकान खोला तो उन्हें वहां रखा हुआ फ्रिज, वाशिंग मशीन, पांच मोटर, इन्वर्टर-बैटरी और छत का पंखा समेत अन्य जरूरी सामान गायब मिला। उन्हें शक हुआ, तो उन्होंने मकान के सामने स्थित अपने माता-पिता के घर में जाकर देखा, जहां उन्हें वही सामान रखा हुआ मिला।

 


विरोध करने पर हुई गाली-गलौज और मारपीट

वसीम का आरोप है कि जब उन्होंने अपने माता-पिता और भाई से इस पर बात की, तो तीनों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट भी की। उन्होंने तुरंत स्थानीय कोतवाली में शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

एसपी से न्याय की गुहार, जांच शुरू

थक-हारकर वसीम ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि,

"शिकायत की जांच कराई जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपियों के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।"






Post a Comment

0 Comments