Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दहेज की मांग पर विवाहिता से मारपीट, हत्या व दुष्कर्म की कोशिश में पति समेत पांच पर केस


हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न, शारीरिक प्रताड़ना, दुष्कर्म के प्रयास और हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद महिला थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शादी के बाद से लगातार की जा रही थी अतिरिक्त दहेज की मांग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी 23 नवंबर 2024 को गाजियाबाद जनपद के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। परिजनों ने शादी में करीब आठ लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद ही कार और पांच लाख रुपये नकद की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी गई।

आरोप है कि जब पीड़िता ने यह मांग पूरी करने से मना किया, तो पति, सास, जेठ और दो अन्य रिश्तेदारों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।



कमरे में अकेली पाकर जेठ ने की शर्मनाक हरकत

घटना की जानकारी देते हुए विवाहिता ने बताया कि 11 अप्रैल 2025 को, जब घर के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे, उस समय पति और जेठ ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान जेठ ने उसे कमरे में अकेला पाकर दुष्कर्म की कोशिश की।

जब पीड़िता ने शोर मचाया, तो पति ने दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर उसने शोर मचाया, तब पड़ोसियों के हस्तक्षेप से उसकी जान बच सकी।



शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

पीड़िता का कहना है कि वह काफी समय से पुलिस के चक्कर काट रही थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। अंत में पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी आपबीती बताई, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने महिला थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि,

“विवाहिता की तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।”






Post a Comment

0 Comments