Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बारिश में घटी यूरिया की खपत, अब डीएपी की मांग बढ़ने के आसार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। लगातार हो रही बारिश ने खेतों की जरूरतें बदल दी हैं। जुलाई और अगस्त में जहां यूरिया की खपत चरम पर थी, वहीं अब मौसम के मिजाज बदलते ही इसकी मांग में करीब चार गुना की गिरावट दर्ज की गई है।

मंगलवार को जिले को 950 मीट्रिक टन यूरिया की रैक मिली है, लेकिन खेतों में नमी बढ़ने के चलते किसानों की यूरिया के प्रति रुचि कम हो गई है। कृषि विभाग के मुताबिक पहले रोजाना 100 मीट्रिक टन से अधिक यूरिया की खपत हो रही थी, लेकिन अब यह घटकर 20 से 25 मीट्रिक टन प्रतिदिन रह गई है।



जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में विभाग के गोदामों में करीब 3200 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। आगामी दिनों में इसकी मांग बढ़ सकती है, क्योंकि फसल की बढ़वार के लिए डीएपी की आवश्यकता अधिक रहती है।

गौरतलब है कि बारिश के पहले दो महीनों में यूरिया की आपूर्ति में कई बार बाधा आई थी, जिससे किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ा था। अब जब आपूर्ति सामान्य है, तो मांग में गिरावट दर्ज हो रही है।







Post a Comment

0 Comments