Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गंगा का जलस्तर खतरे के पार, 24 गांवों में घुसा पानी, लोग डरे



HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। पहाड़ों में हो रही भारी बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है। लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी का जलस्तर बुधवार शाम तक 199.00 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है। इससे गंगा का पानी तेजी से फैलते हुए खादर के जंगलों और 24 गांवों तक पहुंच गया है।



जलभराव के चलते कई गांवों के रास्ते बंद हो गए हैं और लोगों का बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया है। गड़ावली, लठीरा, नयाबांस, आरकपुर, बख्तावरपुर, रामपुर न्यामतपुर, काकाठेर मंढैया, कुदैनी वाली मंढैया और रामसिंह मंढैया जैसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बीघा क्षेत्रफल में सब्जियां, चारा और मौसमी फसलें पानी में डूब गई हैं। लठीरा गांव के किसान राम सिंह, ओमबीर और कृष्णपाल ने कहा कि खेतों में तैयार फसलें नष्ट हो रही हैं और पशुओं के लिए चारा लाना भी मुश्किल हो गया है।



प्रशासन सतर्क मोड में, गांवों की निगरानी तेज

तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है। एसडीएम श्रीराम सिंह ने बताया कि प्रभावित गांवों में राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। जहां जरूरत है वहां नाव की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

एसडीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि बाढ़ राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संभावना है कि गुरुवार तक जलस्तर और बढ़े, ऐसे में ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।






Post a Comment

0 Comments