HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़/धौलाना। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बिगाड़ दी है। हसनपुर लोढ़ा गांव स्थित एक गोशाला में मंगलवार रात करीब दो फीट पानी भर गया, जिससे वहां रखे 27 गोवंश संकट में आ गए। हालांकि, प्रशासन की तत्परता से समय रहते सभी पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, जलभराव की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने रात में ही सभी बीडीओ, डीपीआरओ और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गोशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। आदेश मिलते ही अधिकारी सक्रिय हो गए और प्रभावित क्षेत्रों में जांच शुरू कर दी गई।
झील किनारे की गोशाला में भरा पानी
धौलाना के बीडीओ रामकुमार शर्मा जब हसनपुर लोढ़ा गांव की गोशाला पहुंचे तो वहां झील के निकट बनी गोशाला में पानी भरा हुआ था। चारे की कमी और जलभराव के कारण गोवंशों की स्थिति बिगड़ती जा रही थी। तत्काल निर्णय लेते हुए सभी 27 गोवंशों को अन्य गोशालाओं में स्थानांतरित कर दिया गया।
इनमें से 15 गोवंश हिंडालपुर, 10 समाना गांव और शेष 2 गोवंशों को स्थानीय देखरेखकर्ता को सौंपा गया है। सभी स्थानों पर पशुओं के लिए चारा, पानी और उपचार की व्यवस्था कर दी गई है।
हापुड़ में भी चला निरीक्षण अभियान
इधर हापुड़ क्षेत्र में भी बीडीओ श्रुति सिंह ने गोशालाओं की व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी गोशाला में जानवरों की उपेक्षा नहीं की जाएगी।
सीवीओ डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की सभी गोशालाओं में निरीक्षण कराया गया है। हसनपुर लोढ़ा गोशाला से समय रहते गोवंशों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है।
0 Comments