Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बारिश में पिलखुवा की सड़कें बनीं तालाब, मोहल्लों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित


पिलखुवा। नगर पालिका क्षेत्र में रविवार को हुई तेज बारिश ने नगर प्रशासन की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। कुछ ही समय की बारिश में शहर के कई इलाकों की सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

खटीकान, पुरा, आर्य नगर, न्यू आर्य नगर, भोलापुरी, साकेत, शिवाजी नगर, रजनी विहार और प्रहलाद नगर सहित कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई। बारिश थमने के बाद भी लंबे समय तक पानी जमा रहा, जिससे राहगीरों की आवाजाही प्रभावित हुई और छोटे वाहन चालकों को फिसलन का सामना करना पड़ा।



जल निकासी की व्यवस्था फेल, लोगों में रोष

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की ओर से जल निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। हल्की बारिश में भी नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं। इससे गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है और गलियों में चलना मुश्किल हो जाता है।

जनजीवन अस्त-व्यस्त, संक्रमण का खतरा

जलभराव के कारण कई स्थानों पर लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकों की आवाजाही ठप रही। साथ ही, लोगों ने यह भी आशंका जताई कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो संक्रमण फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।



प्रशासन ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश 

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकालने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जल्द ही सभी इलाकों से जलभराव हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

"बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में जलभराव हुआ है। कर्मचारियों को मौके पर भेजकर निकासी का कार्य शुरू कराया गया है।"

— इंद्रपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद पिलखुवा





Post a Comment

0 Comments