हापुड़। जनपद की सात ग्रामीण एवं अर्धशहरी सड़कों पर अधूरे निर्माण कार्य अब जल्द पूरे होंगे। शासन ने लोक निर्माण विभाग को शेष ₹19.42 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इससे संबंधित मार्गों पर रुके हुए कार्यों को फिर से गति मिलने जा रही है। विभाग पहले ही ₹1.30 करोड़ की कुल धनराशि में से ₹88 लाख प्राप्त कर चुका था, लेकिन शेष राशि लंबित होने से कार्य ठप पड़ा था।
इन मार्गों पर चल रहा था कार्य
लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन मार्गों पर कार्य कराया गया है, वे हैं:
करीमपुर से बिहूनी
नली से लोडापुर राजपुर
भोवापुर से फूलडेहरा
बीबीनगर से एनएच-09
सिंभावली से टोडरपुर
रामपुर मढैया से मुबारकपुर
एनएच-09 से बागड़पुर तक
इन मार्गों का कार्य 70-80 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका था, लेकिन शेष बजट न आने से फिनिशिंग, साइड ड्रेन और लेवलिंग जैसे कार्य रुके हुए थे।
अब बचे कार्य जल्द होंगे पूरे
अब जबकि शासन से अंतिम किश्त के रूप में ₹19.42 लाख की राशि विभाग को प्राप्त हो चुकी है, तो लोक निर्माण विभाग ने शेष कार्यों को नवरात्र से पहले पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
"अधूरे कार्यों को लेकर शासन को पत्र भेजा गया था। अब आवश्यक धनराशि प्राप्त हो गई है। जो कार्य रुके थे, उन्हें तेजी से पूरा कराया जाएगा।"
— शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों पर भी विभाग की नजर
साथ ही जिले में बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का सर्वे भी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि नवरात्र तक प्रमुख मार्गों को गड्ढामुक्त किया जाए। डामर सड़कों की मरम्मत बारिश थमने के बाद कराई जाएगी।
0 Comments