Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

12 अक्तूबर को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, जिले में 10 केंद्रों पर होंगे 4536 अभ्यर्थी शामिल




HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा 12 अक्तूबर, रविवार को दो पालियों में संपन्न होगी। इस बार जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4536 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

पारदर्शिता के लिए तैनात किए गए बाहरी कक्ष निरीक्षक

परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने केंद्रों पर 50 प्रतिशत निरीक्षक बाहरी विद्यालयों से तैनात किए हैं। हर कक्ष में अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

सीसीटीवी कैमरों की जांच कर ली गई है, और परीक्षा केंद्रों पर अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी पूर्ण कर ली गई हैं।

सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है, जो परीक्षा के दौरान नियमित निगरानी और अनुशासन बनाए रखेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों की सूची सभी केंद्रों को भेज दी गई है, साथ ही उन्हें परीक्षा संचालन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है।

डीएम ने दिए बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश

जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी केंद्रों पर बिजली, पेयजल और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र पर बिजली बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था (जनरेटर आदि) पहले से सक्रिय होनी चाहिए।