Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

35 नलकूपों व जलाशयों पर लगेगी सोलर लाइट, अंधेरे से मिलेगी निजात


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित व सुचारु बनाने की दिशा में नगर पालिका प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शहर के 35 नलकूपों, अवर जलाशयों और जेडपीएस स्थलों पर सौर ऊर्जा से संचालित लाइटें लगाई जाएंगी। इस कार्य पर करीब 21.75 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

अंधेरे में होती थी परेशानी

इन स्थलों पर रात्रि के समय रोशनी न होने के कारण स्थानीय निवासियों और मरम्मत कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार रात में खराबी के दौरान पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती थी, जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ती थी।

फंडिंग 15वें वित्त आयोग की मद से

नगर पालिका द्वारा यह कार्य 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही चयनित एजेंसी के माध्यम से स्थापना कार्य शुरू कराया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी ने दी जानकारी

पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह योजना क्रियान्वित की जा रही है। टेंडर प्रक्रिया के पूर्ण होते ही सभी चिन्हित स्थलों पर सोलर लाइटें लगवाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे न केवल सुरक्षा में वृद्धि होगी, बल्कि मरम्मत कार्यों में भी सुविधा मिलेगी।