Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कार्तिक मेले से पहले पशु दौड़ पर पुलिस का शिकंजा, आधी रात दबोचे युवक


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले रात्रि में पशु दौड़ की तैयारी कर रहे कुछ युवकों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। नानपुर गांव के पास गुरुवार रात करीब दो बजे बैल-भैंसा बुग्गी दौड़ की रिहर्सल कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया।

पुलिस की कार्रवाई से पशु दौड़ की तैयारी में जुटे अन्य लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं, पकड़े गए युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

मेला क्षेत्र में जोखिम भरा होता है पशु दौड़ आयोजन

कार्तिक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान कुछ लोग परंपरा के नाम पर बैल और भैंसों की दौड़ आयोजित करते हैं। इससे न सिर्फ जानवरों की जान को खतरा होता है, बल्कि राहगीरों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार पशु दौड़ पर सख्ती से रोक लगाने का निर्णय लिया है।

रात के अंधेरे में हो रही थी रिहर्सल

गढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक पशु बुग्गियों के साथ रात्रि में अभ्यास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब आधा दर्जन युवकों को पकड़ लिया, जबकि कुछ मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी। उन्हें मौके पर माफीनामा लेकर छोड़ा गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अगली बार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।