Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

रिश्वत के आरोप में फंसे मंडी समिति सहायक को पूछताछ के बाद छोड़ा, नोटिस पर लिए हस्ताक्षर


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। धान के ट्रक चालक से रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस ने मंडी समिति के एक सहायक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। देर रात तक चली पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे नोटिस थमाकर छोड़ दिया गया। इस दौरान मंडी समिति से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी कोतवाली में मौजूद रहे।

धान कारोबारी ने लगाए थे गंभीर आरोप

नरेला (दिल्ली) निवासी धान कारोबारी यचित सरोहा ने मंडी समिति के सहायक गौरव चौहान पर आरोप लगाया था कि उसने ट्रक चालक के माध्यम से ₹40,000 की रिश्वत की मांग की और उसे एक परिचित के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर भी कराया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

पूरी रात चली पूछताछ, सुबह छोड़ा गया

पुलिस ने सहायक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। शुक्रवार सुबह होते-होते मंडी समिति के वरिष्ठ अधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए और विभिन्न स्तरों पर पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद गौरव चौहान से एक नोटिस पर हस्ताक्षर कराए गए और उसे फिलहाल छोड़ दिया गया।

सीओ ने दी जानकारी

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि, "रिश्वत मांगने की शिकायत पर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की गई है। नोटिस देकर छोड़ा गया है और मामले की जांच जारी है।"