Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गृहकर बढ़ेगा, जलकर में राहत: पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव तैयार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों के लिए जल्द ही टैक्स व्यवस्था में बदलाव हो सकता है। सोमवार को होने वाली पालिका बोर्ड बैठक में गृहकर बढ़ाने और जलकर घटाने से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। जलकर में ढाई प्रतिशत की कटौती और गृहकर में चार प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित है।

इससे अनावासीय भवन स्वामियों को भी राहत मिलेगी। अब उन्हें आवासीय दरों के मुकाबले चार गुना नहीं, बल्कि केवल दो से तीन गुना टैक्स ही देना होगा, जो शासन के जून 2024 के आदेश के अनुरूप है।

लगेगा असर, घट सकती है आय

पालिका अधिकारियों का अनुमान है कि इन बदलावों से करीब एक करोड़ रुपये की वार्षिक आय में कमी आएगी। हालांकि, इससे शहरवासियों को टैक्स के बोझ में कुछ राहत अवश्य मिलेगी। प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद नए टैक्स दरें एक अप्रैल 2025 से लागू हो सकती हैं।

टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ उठी थी आवाज

पिछले कुछ महीनों से भवन कर को लेकर शहर में विरोध देखा गया था। व्यापार मंडलों और सामाजिक संगठनों की ओर से पालिका को करीब 200 आपत्तियां सौंपी गई थीं। सभी का कहना था कि पुराने नियमों के तहत वसूली अन्यायपूर्ण है और शासनादेश का पालन किया जाना चाहिए।

बोर्ड बैठक में शामिल हैं ये एजेंडे

प्रस्तावों को लेकर पालिका बोर्ड की बैठक में एजेंडा संख्या 59 से 62 तक टैक्स और ब्याज से संबंधित मुद्दों को रखा गया है। वर्तमान में नगर पालिका द्वारा संपत्ति कर और अन्य करों से करीब 12 करोड़ रुपये सालाना राजस्व एकत्र किया जा रहा है।

शासन का स्पष्ट निर्देश है कि पालिकाएं अपनी आर्थिक 

आत्मनिर्भरता बढ़ाएं, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन बिना अड़चन के किया जा सके।